लोकायुक्त का छापा 10000 की रिश्वत लेते प्राचार्य पकड़े गए

शहडोल l जिले के जयसिंहनगर विकासखंड में लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही करते हुए राजकुमार नामक प्राचार्य को शिक्षिका से ही ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है घटना के संदर्भ में बताया गया कि *लोकायुक्त पुलिस रीवा की कार्यवाही, प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरॉव जिला शहडोल हुए ट्रेप*
नाम पता शिकायतकर्ता- श्रीमती गायत्री वैस पति श्री उमाकांत वैस उम्र 40 वर्ष निवासी- ग्राम चचाई बाणसागर देवलौद जिला शहडोल पद- भृत्य,शा.उच्च. माध्य.विद्यालय चितरॉव जिला शहडोल।
नाम पता आरोपी- राजकुमार साकेत पिता श्री रामगरीब साकेत उम्र 42 साल निवासी ग्राम तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल (म.प्र.) पद- प्रभारी प्राचार्य शा.उच्च.माध्य.विद्यालय चितरॉव जिला शहडोल।
संछिप्त विवरण:- आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके पांच महीने के रुके हुए वेतन को निकालने के एवज में 20,000 रुपयों की मांग की थी एवं शिकायतकर्ता के निवेदन उपरांत आरोपी प्राचार्य ने रिश्वत की राशि को दो किस्तो में लेने पर सहमति दी थी जिसे रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये लेते हुए आज दिनांक 20.02.2020 को रीवा लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया ।
उक्त कार्यवाही लोकायुक्त रीवा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र वर्मा के निर्देशन मे निरीक्षक श्री डोमन सिंह मरावी द्वारा की संपादित की जा रही है, कार्यवाही टीम में निरीक्षक श्री प्रमेन्द्र कुमार सहित कुल 15 सदस्य दल शामिल । कार्यवाही जारी ……….