वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कुएं से निकाला भालू

अनूपपुर । मंगलवार की सुबह अनूपपुर परिक्षेत्र के बीट भोलगढ़ अंतर्गत ग्राम मैरटोला निवासी रामस्वरूप पिता बैशाखू राठौर के खेत मे स्थित कुँआ में एक भालू के गिर जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे कुँए से निकाला गया, भालू कुँए से निकलते ही खेतो से कुरियारी जंगल की तरफ चला गया ।