वर्षा के साथ गिरा ओला,किसानों की फसल बर्बाद

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । कल शाम भारी बारिश के साथ ओला गिरने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। वैसे तो पूर्व दिनों में गिरे ओला और बारिश से किसानों के फसलें खराब हुई थी लेकिन कल हुई बारिश और ओला वृष्टि से किसान की फसल महुआ फूल आम को ज्यादा क्षति हुई है। जिन किसानों की गेंहू चना अलसी आदि की फसल कट चुकी थी उनके खनिहालो में पानी भरने से कटी फसल प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि लगातार रुक रुक कर हुई बारिश से इस वर्ष बेहद नुकसान हुआ है। हलाकि इस सम्बंध में राजस्व अमला का कहना है कि फसल नुकसानी के लिए किसानों की फसल का मूल्यांकन किया जाएगा।