वालीबाल फाइनल मुकाबला में पाली ने अनूपपुर बी को हराकर किया शील्ड पर कब्जा
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा
पुलिस चौकी फुनगा के ग्राउंड में चल रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता मैं रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया गया था जहां जैतहरी और पाली के बीच सेमी फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें पाली ने जैतहरी को पछाड़कर फाइनल में जगह बनाई वही अनूपपुर ए और बी टीम के बीच मुकाबला हुआ जहां अनूपपुर बी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई जहां फाइनल मैच अनूपपुर बी और पाली के बीच हुआ जहां अनूपपुर बी को पाली ने हराकर प्रथम विजेता के रूप में शील्ड पर कब्जा किया। यह आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य चौकी फुनगा के प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा किया गया था जहां खिलाड़ियों एवं अंपायरों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न कराया गया।
गर्ल्स टीम का भी मुकाबला कराया गया
साथ ही गर्ल्स टीम का भी मुकाबला कराया गया जहां गर्ल्स बिजुरी और राजनगर के बीच मैच हुआ जहां गर्ल्स बिजुरी ने राजनगर को हराकर जीत हासिल की। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यह आयोजन पुलिस चौकी फुनगा टीम एवं टीम में शामिल फुनगा वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।