विक्षिप्त युवक की मालगाड़ी से कट कर मौत
( अनिल साहू +91 70009 73175)
नौरोजाबाद। रविवार-सोमवार की देर रात बजारपुरा के पास वार्ड नंबर 4 के रहने वाले युवक अजय सिंह पिता स्व. राजू सिंह जो अपने घर से देर रात्रि अपने घर से अचानक कही निकल गया, जब सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला की कोई युवक ट्रेन से कट कर मृत अवस्था में पड़ा है, जिसकी पहचान अजय सिंह के रूप में हुई परिजन बताते है की युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी, जिसका इलाज चल रहा था, पुलिस ने मार्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।