विज्ञान प्रसार नेटवर्क क्लब ने किया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज का आयोजन
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल। विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार से सम्बद्ध विज्ञान प्रसार नेटवर्क क्लब के द्वारा विज्ञान प्रसार के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया | इस ऑनलाइन साइंस क्विज में प्रदेश के विभिन्न जिलों के आठ सौ से अधिक छात्र एवं शिक्षकों ने भाग लिया | कल्पना चावला विपनेट क्लब के समन्वयक एवं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस निःशुल्क राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन विपनेट क्लब के द्वारा किया गया |
परीक्षा परिणाम घोषित –
क्लब समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के 1200 से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया था | छात्रों का क्विज तीन श्रेणी में विभाजित किया गया था | प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया एवं सभी सहभागी छात्रों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट उनके मेल में जारी कर दिया गया है | पहली बार प्रदेश के शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया | इस क्विज में प्रदेश की विभिन्न जिलों के 250 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया |
कक्षा 6 से 8 तक की श्रेणी –
हार्दिक पाटीदार सरस्वती विद्या मंदिर शाजापुर, कनिष्का गर्ग श्री साईं अकादमी इंदौर, वेदांश जिन्वाल शारदा विद्या मंदिर भोपाल एवं सृजन शुक्ला केन्द्रीय विद्यालय शहडोल ने कक्षा 6 से 8 के समूह में स्थान प्राप्त किया |
कक्षा 9 से 10 तक की श्रेणी –अंजलि पारीख श्री सत्य साईं विद्या विहार इंदौर, हिमांशी अग्रवाल संत गब्रिएल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर, अर्नव दुबे न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल इंदौर, प्रदिशा उरमलिया डी ए वी ए सी सी पब्लिक स्कूल कटनी नें कक्षा 9 से 10 की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया |
कक्षा 11 से 12 तक की श्रेणी –
मेघा जैन तारा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल अशोक नगर, प्रदोष उरमलिया डी ए वी ए सी सी पब्लिक स्कूल कटनी, श्रीमंत राना आदित्य विद्या विहार खरगोन नें 11 से 12 की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया |
शिक्षकों की श्रेणी –
वेद प्रकाश उरमलिया शास उ मा वि पपरेड़ी, श्रीलेखा जौहरी केंद्रीय विद्यालय शहडोल, अर्चना श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय कोलान टोला सिंहपुर एवं मृगेंद्र कुमार श्रीवास्तव सरस्वती उ मा वि बुढार ने शिक्षकों की श्रेणी में प्रथम तीन में स्थान प्राप्त किया |
पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहे है छात्रों को जागरूक – क्लब समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा विपनेट क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु विविध दिवसों जैसे जल दिवस, पृथ्वी दिवस , ओजोन दिवस, वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन नियमित रूप में किया जाता है एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए पहली बार राज्य स्तर पर अन्य विपनेट क्लब के सहयोग से ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया | पहली बार शिक्षकों ने भी उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया | श्री मिश्रा ने बताया कि छात्रों को पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न अधिनियम, इकोसिस्टम, विभिन्न पर्यावरणीय संस्थान, जैव विविधता आदि से सम्बंधित जानकारी उनके द्वारा विडियो के माध्यम से दी गई एवं पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया | इस तरह के आयोजन से छात्र एवं शिक्षक बहुत प्रसन्न हैं |