विद्युत मण्डल कार्यालय में जंग खा रहे लाखों के पाईप व उपकरण
शहडोल । मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता (ग्रामीण) उप संभाग कार्यालय में लाखों के पाईप और अन्य उपकरण सामग्री जंग खा रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा खुद के मुनाफे की लालच में बिना आवश्यकता के निविदा निकालकर लाखों की सामग्री क्रय कर ली गई। जो बीते कुछ महीनों से कार्यालय के बाहर खुले में पड़ी है, धीरे-धीरे सामग्री अपनी गुणवत्ता खोती जा रही है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जब सामग्री के उपयोग के दिन आयेंगे, तब तक वह पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी होगी।
खरीदी में लाखों का खेल
विद्युत विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त सामग्री जिसका वर्तमान में कोई उपयोग नहीं है, अधिकारियों ने महज अपने निजी स्वार्थ में विभाग के लाखों रूपये इसे खरीदने में फूंक दिये, यही नहीं आरोप तो यह भी हैं कि उक्त सामग्री बाजार मूल्य से कई गुना अधिक में खरीदी गई। जिस समय खरीदी की गई थी, उस प्रक्रिया में भी खुलकर मनमानी की गई। कुल मिलाकर देखा जाये तो, अधिकारियों ने अपनी जेबे भरने के लिए ठेकेदारों के साथ मिलकर शासन को लाखों का चूना लगा दिया।
**********