विधायक ने हितग्राहियों को बाटी अनुदान राशि, हितग्राहियों की चेहरे पर लौटी मुस्कान
विधायक ने हितग्राहियों को बाटी अनुदान राशि, हितग्राहियों की चेहरे पर लौटी मुस्कान
कोतमा। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में विगत 4 वर्षों से लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं विधायक सुनील सराफ द्वारा अपने अनुदान से विधानसभा क्षेत्र के गरीब तबके के लोग और जरूरतमंदों को चेक के माध्यम से अनुदान राशि वितरित करते हैं। विधायक का मानना है कि कोतमा क्षेत्र की जनता का सेवा ही उनका पहला कर्तव्य है उसी कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद गरीबों और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझ रहे जरूरतमंदों को अनुदान राशि के माध्यम से छोटी सी मदद करते हैं जो कि हम जनमानस का हक हैं, वही खेल कूद जैसे क्षेत्रों में भी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान राशि की माध्यम से हर प्रकार की मदद की जाती है ताकि भारत का भविष्य पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि रखें और भारत का नाम कोतमा का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करें। सोमवार को लगभग 300 लोगों को कोतमा विधायक द्वारा अनुदान राशि के माध्यम से चेक वितरण किया गया वही जरूरतमंदों द्वारा चेक प्राप्त करते हुए विधायक को हृदय से धन्यवाद दिया। इसके पूर्व विकलांगों को इलेक्ट्रिक साइकिल भी उपलब्ध करवाई गई थी जिस पर विकलांगों द्वारा विधायक को आशीष दिया था। कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा विधायक बनने के बाद से जनता में काफी लोकप्रिय रहे हैं। हाल ही में विधायक की लोकप्रियता पर प्रहार करने के लिए भाजपाइयों द्वारा नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन कोतमा विधायक द्वारा उन पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने कार्य पर सतत चल रहे हैं। कोतमा विधायक का मानना है कि कोतमा की जनता मेरे काम को देख कर मुझे मतदान करेगी ना कि भाजपा की ओछी राजनीति और झूठे दावों पर। जिस तरह भाजपाइयों द्वारा मेरे कार्यों से घबराकर मुझे राजनैतिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं उससे हम भयभीत नहीं होंगे जनता अपना जवाब इस वर्ष के चुनाव में पुनः देगी और भाजपा की निम्न स्तर की राजनीति का अंत भी करेगी।