वि.वि.इन्टीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू करें: राज्यपाल
देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार अनूठी पहल
शहडोल। माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल की अध्यक्षता में प्रदेष के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त विश्वविद्यालय अपने आवष्यकतानुसार अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एम ओ यू- कर प्रदेष में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार का समुचित प्रयास करेगें। प्रदेश के सभी विष्वविद्यालयों को डिजिटल बनाने हुतू निर्देषित किया गया की वे अपने-अपने स्तर पर इन्टीग्रेटेड यूनिवर्सिटी पर मैनेजमेन्ट समेकित रूप से लागू करेगे। देश भर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का यह पहला प्रयोग है इस कार्य के लिये राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल को नोडल संस्था बनाया गया है।

इसी तारतम्य मे पहले चरण में 05 विद्यालयो के कुलपतियो द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय भोपाल के साथ एम ओ यू- किया गया, जिनमें क्रमषः एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल, छिंदवाडा विश्वविद्यालय, छतरपुर विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं भीमराव अबेडकर विश्वविद्यालय महू सामिल रहे।