वीर-देवांश ने किया विद्यालय का नाम रौशन

0

( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
अमलाई । धनपुरी नंबर 3 स्थित एमजीएम विद्यालय के वार्षिक नतीजों की घोषणा की गई, साथ ही अपने कक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरूस्कृत भी किया गया, इस दौरान कक्षा 3 के छात्र वीर पुरी पिता विशाल पुरी ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित किये, वहीं कक्षा 1 के देवांश पुरी पिता सचिन पुरी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित किया, इसी परिवार की सारा पुरी ने कक्षा 8 में 95 प्रतिशत और प्रांशा पुरी ने कक्षा 5 में 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय व परिवार का नाम रौशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed