शराब के लिए ट्रक चालक से लूट का प्रयास, हुए गिरफ्तार
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर वाहन को रोककर तीन रंगरूटों द्वारा शराब के लिए रूपये मांगे गये, चालक ने जब रूपये नहीं दिये तो उससे गाली-गालौज, मारपीट तक की गई, घटना की शिकायत रात को ही जयसिंहनगर थाने में दी गई, थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने तत्काल पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और शनिवार की सुबह तक आरोपी पकड़े भी गये, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 427, 341, 506, 323, 34 बी के तहत अपराध कायम किया। वहीं उन्हें माननीय न्यायालय में पेश भी कर दिया गया।
रंगलाई सक्रियता
वाहन क्रमांक एमपी 18 सीए 1077 के चालक विनोद पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी जिला सतना, जो ट्रक लेकर अमलाई की ओर जा रहा था, जिसे लूट के इरादे से रूपये छीनने पहुंचे, आरोपियों को पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गये आरोपियो में कुलदीप चौधरी, दीपक परमार, आशीष चतुर्वेदी शामिल हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के साथ प्रधान आरक्षक भागचंद चौधरी, आरक्षक नारेन्द्र सिंह, आशीष तिवारी व भरत शुक्ला शामिल रहे।