शहडोल में सो रहे जिम्मेदार @ लाइव वीडियो में देखिए ऑरेंज जॉन के इस जिले में की स्थिति
(अनिल तिवारी)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय की सब्जी मंडी के अभी से कुछ देर पहले के लाइव वीडियो देखकर आप चौक जायेंगे, आपको विश्वास नहीं होगा की मुख्यालय में 144 धारा और यहां लाक डाउन लागू किया हुआ है, मुख्यालय की सब्जी मंडी में पूर्व के दिनों से भी ज्यादा भीड़ ने बुद्धिजीवियों के कान खड़े कर दिए, सब्जी मंडी से महज 500 से 600 मीटर की दूरी पर कोतवाली है और मुख्यालय में ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर,एडीजीपी सहित पुलिस लाइन के अलावा हजारों पुलिसकर्मी व सैकड़ों की संख्या में प्रशासनिक अधिकारी तैनात है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सब्जी मंडी में हो रही हलचल और इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ना हो।
टोटल लॉक डाउन के दौरान ऐसी स्थिति नागरिकों की मूर्खता तो दर्शाती है साथ ही संभाग के मुख्यालय में रहने वाले सब्जी विक्रेता और क्रेता संभवत आज तक कोरोना वायरस की भयावहता को नहीं समझ पाए हैं,यह भी स्पष्ट होता है, शहडोल को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के संदर्भ में बांटे गए ऑरेंज जॉन में रखा गया है। अभी तक यहां 3 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आ चुकी है।हालांकि इन तीनों में से कोई भी संभागी मुख्यालय या जिले का पहले से निवासरत व्यक्ति नहीं है, लेकिन यदि संभागीय मुख्यालय में ही सैकड़ों की संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बैठे हैं वहां इस तरह की भगदड़ और 144 धारा का मखौल उड़ाया जाएगा,तो जिले के अन्य हिस्सों में क्या स्थिति होगी,आसानी से समझा जा सकता है।
संभागीय मुख्यालय में इस तरह की स्थिति निर्मित न हो,इसका पालन करवाना किसकी जिम्मेदारी है…??? इसके अलावा स्थानीय तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, कलेक्टर के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी जिसकी नियुक्ति यहाँ की व्यवस्था हेतु की गई है,वे कहाँ है..?? उन्होंने यहां के लिए क्या रणनीति बनाई है, यही नहीं सुबह के समय सब्जी मंडी में इस तरह की भीड़ में भगदड़ ना हो उसके लिए क्या रूपरेखा तय की गई है..??? उसका पालन किस तरह हो रहा है…???? नगरपालिका के स्थानीय कर्मचारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी जो सब्जी मंडी से 200 मीटर दूरी मौजूद है वह अपनी जिम्मेदारी से क्या मुँह मोड़ चुके हैं..???
भीड़ को देखते हुए इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इस तरह ही टोटल लॉक डाउन का
पालन हम और आप मिलकर करेंगे तो कोरोना वायरस जैसे भयंकर संक्रमण को मुख्यालय में आने से कोई नहीं रोक पाएगा।
पुलिस और प्रशासन के अलावा यहां रहने वाले हम और आप , सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस तरह की स्थिति निर्मित न होने दे….