शाखा का पांचवा द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिजुरी स्टेशन के रनिंग स्टाफ ने शाखा का पांचवा द्विवार्षिक अधिवेशन रेलवे स्कूल प्रांगण बिजुरी में मनाया। आयोजन में सीडब्ल्यूसी मेंबर एचएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। बिलासपुर, शहडोल, बिजुरी एवं सूरजपुर से आए लगभग 400 लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों ने सपरिवारो ने आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विशाल जनसमूह के रैली के रूप में हुई जो रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार, मंदिर चौक, रेलवे फाटक होते हुए रेलवे स्कूल में आकर अधिवेशन के रूप में परिवर्तित हो गई। विशिष्ट अतिथि वीके तिवारी ने जहां सातवां सीपीसी के माध्यम से रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड एवं मान्यता प्राप्त संगठनों के सांठगांठ से रनिंग स्टाफ को आगाह कराया और जोनल सचिव एस उरांव ने शाखा सदस्यों को संगठित करने के लिए मूल मंत्र दिए। मुख्य अतिथि के आसंदी से कामरेड एचएस भदौरिया ने रनिंग स्टाफ के लिए माइलेज भत्ता, रनिंग अलाउंस कमेटी 1980 के वैज्ञानिक फार्मूले के अनुरूप देने की मांग की और आहन किया कि 18 फरवरी को महासचिव एसएन प्रसाद एवं सीडब्ल्यूसी द्वारा माइलेज भत्ता फार्मूले पर देने के लिए जो लॉन्ग मार्च दिल्ली में आयोजित किया गया है शत प्रतिशत सहभागिता हेतु दिल्ली चलो का नारा दिया। शाखा सचिव संजीव सिंह की ओर से दीपक कुमार सिंह ने सचिव रिपोर्ट एवं संजीव कुमार द्वारा कोषाध्यक्ष के रूप में लेखा-जोखा रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने समर्थन जताया। पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष कैलाश चंद्रा, सचिव रवींद्र नाथ, कोषाध्यक्ष आरके वर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्ष दिनेश कुमार, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार, एसबी मिश्रा, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार भगवानदीन, संगठन सचिव बलवान सिंह, लाला राम साहू, प्रवीण कुमार, सत्येंद्र कुमार, जनसंपर्क के लिए तथा कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जितेंद्र कुमार गणेश कुमार वेद प्रकाश मीणा सहित लगभग 20 सदस्य चयनित किए गए। इस अधिवेशन में प्रस्ताव मांग रूप में के अनुरूप माइलेज पूर्णत: इनकम टैक्स मुक्त करना, रेल चिकित्सा केंद्र का उन्नयन कर 30 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाना, बिजुरी एवं सूरजपुर में रेलवे डॉक्टर की प्रतिदिन उपलब्धता, बिजुरी, बिश्रामपुर एवं सूरजपुर-परसा को नोटिफाइड सेक्शन घोषित कर न्यूनतम 120 किलोमीटर माइलेज प्रदान करना, सूरजपुर एवं प्रसार अर्निंग रूम में रेलवे बोर्ड के दिशा अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराना, गलत चार्ज सीट देकर प्रताडऩा करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना, वेतन वृद्धि में की गई नियम विरुद्ध कटौती को वापस दिलवाने की मांग विशेष रूप से रखी गई।