शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पुलिस गिरफ्त में 2 साल से फरार आरोपी
(सतीश तिवारी+91 94243 33370)
ब्यौहारी। 2 साल से गंभीर वारदात कर फरार इनामी आरोपी शुभम सिंह को थाना प्रभारी द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08 अगसत 2018 को फरियादिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मऊ के निवासी है, जो अपनी मां के साथ थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 14 जनवरी 2017 को दोपहर करीब 3 बजे मेरे गांव का रहने वाला शुभम सिंह बघेल मुझे मिला , जो मुझे मुरली डूंगरी खदान में बहला-फुसलाकर ले गया और शादी का झांसा देकर जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और कहा कि अगर इस संबंध में किसी से बताया तो जान से मार दूंगा। और बोला कि मै तुमसे शादी करुंगा।
जान से मारने की धमकी
शादी का प्रलोभन देकर शुभम सिंह मेरे साथ जबरन अनैतिक संबंध बनाता रहा पीडि़ता ने शिकायत में उल्लेख किया कि शुभम सिंह ने जब पहली बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया उस समय मेरी उम्र 17 साल 10 महीना थी, अंतिम बार 06 अगस्त 2018 को शुभम सिंह ने जबरन संबंध बनाया। 07 अगस्त 2018 को गांव में शुभम सिंह द्वारा मुझे मां बहन की गालियां देकर डंडे से मारपीट की गई और जान से खत्म कर देने की धमकी दी गई।
10 हजार का था ईनामी
उक्त मामले में आरोपी शुभम सिंह बघेल निवासी चरखरी के विरुद्ध धारा 376, 376(2)(एन)294,323,506 ता.हि.5रु/6 पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 का इनाम भी घोषित किया गया था। 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को पकडऩे में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी भविष्य भास्कर के कुशल निर्देशन पर निरीक्षक डॉक्टर अनिल पटेल के सतत प्रयास से फरार चल रहे आरोपी को घर पर होने की मुखबिर से मिली सूचना मिलने के बाद दबोच लिया गया।
न्यायालय से पहुंचा जेल
आरोपी शुभम सिंह बघेल को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय शहडोल के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा मे निरुद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक सहित दिनेश शुक्ला, नरेंद्र उपाध्याय, अनिल सिंह, अजीत यादव , बहोरी सिंह, सौरभ मिश्रा मौजूद रहे, काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के द्वारा एसडीओपी ब्यौहारी को प्रशंसा पत्र एवं धरपकड़ में शामिल टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।