शासकीय भूमि पर मकान बनाने के चक्कर में फूटा सर
गोहपारू थाने में नहीं लिखी गई शिकायत
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खन्नौधी में सोमवार की शाम शासकीय भूमि पर मकान बनने के चक्कर विवाद इतना बढ़ा की कबाड़ का कारोबार करने वाले सत्यनारायण प्रजापति ने पप्पू पाल पिता टिंगाली पाल के सर पर पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खन्नौधी में कबाड़ का कारोबार करने वाले सत्यनारायण प्रजापति ने शासकीय भूमि पर मकान का निर्माण किया हुआ है, वहीं पप्पू पाल द्वारा जब शासकीय भूमि पर मकान बनाने की कोशिश करने पर कबाड़ी आग बबूला हो गया और 27 जनवरी की शाम 5 बजे दोनों विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की कबाड़ी ने पप्पू के सर पर पत्थर से वार कर दिया।
नहीं ली गई शिकायत
घटना के संबंध में बताया गया कि कबाड़ी के द्वारा पप्पू के सर पर वार करने के बाद उसके सर से खून निकलने लगा, उसके बाद 100 डॉयल को सूचना दी गई, 100 डॉयल आई और पीडि़त को थाने लेकर गई, लेकिन थाना प्रभारी के छुट्टी में रहने के दौरान गोहपारू थाने में फरियादी की शिकायत नहीं लिखी गई, लोगों का आरोप है कि कबाड़ का कारोबार करने वाला सत्यनारायण समय-समय पर थाने में अपनी सेवाएं देता रहता है, इसलिए शिकायत नहीं लिखी गई।
जयसिंहनगर से किया रेफर
उक्त मामले में पप्पू पाल को गंभीर चोट आने की वजह से परिजनों ने उसे खन्नौधी से 9 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में 27 जनवरी को भर्ती कराया, जहां से उसे सर पर गंभीर चोट आने की वजह से मंगलवार की सुबह जिला चिकित्सालय की लिए रेफर कर दिया गया।