शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्त करना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी:ए.पी. पण्डा

0

45वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

एसईसीएल अधिकारियों शपथ लेेेेते हुए

अनूपपुर। साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्त करना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है इसके लिए जो भी आवष्यकताएॅं होंगी उसे पूरा किया जाएगा। उक्त उद्गार एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेषक ए.पी. पण्डा ने 24 अगस्त 2019 को एसईसीएल प्रषासनिक भवन के सीएमडी सभागार में 45वीं त्रिपीक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि इस सदन से जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय महाप्रबंधकों से अनुरोध किया कि अपने क्षेत्र में उत्पादकता के साथ सुरक्षित वातावरण एवं सुरक्षित कार्यस्थल सुनिष्चित करें। हम एक सार्वजनिक संस्थान में कार्यरत हैं अतः हमें शासकीय नियमों का पालन करना भी आवष्यक है। नई टेक्नाॅलाॅजी को भी हम उसी रूप में अपनाएॅंगे जिससे खान दुर्घटना में कमी हो। उप महानिदेषक खान सुरक्षा पष्चिमी क्षेत्र नागपुर आर. सुब्रमनीयन एवं उप महानिदेषक खान सुरक्षा राॅची सुभ्रो बागची ने कहा कि एसईसीएल की कार्यसंस्कृति सबसे अच्छी है। खदान के लिए जो भी आवष्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना है उसे पूर्ण करें। उन्होंने आगे कहा खदान में आग से बचाव के लिए आवष्यक सुरक्षा व्यवस्था अपनाना चाहिए तथा सुरक्षा समिति की किसी भी स्तर की बैठक में जो भी रचनात्मक सुझाव प्राप्त होते हैं उसे पूर्ण रूप से अमल में लाना चाहिए। निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा ने कहा प्राप्त सुझावों पर चिन्तन करना आवश्यक है। अंत में उन्होंने इस बैठक के सफल आयोजन पर महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव) व उनकी टीम को धन्यवाद दिया। निदेषक तकनीकी (संचालन) आर.के निगम ने कहा कि सुरक्षा मानक को हम जितना आगे ले जा सकते हैं उस पर हमें सुरक्षा के सभी समीतियों में इस पर विचार करना चाहिए। जिन ट्रेनिंग सेन्टर में कमियाॅं हैं उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने महाप्रबंधकों से आग्रह किया कि जो भी सुझाव आए हैं उस पर पूरा ध्यान दें तभी हम शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। निदेषक तकनीकी (योजना/परियोजना)एम.के. प्रसाद ने कहा कि हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना दर होना चाहिए। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि प्रत्येक चीज के लिए नियम है, हम इन नियमों का पालन कर किसी भी प्रकार की खान दुर्घटना को रोक सकते हैं। बैठक में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य आनदं मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), व्ही.एम. मनोहर (सीटू),एस.के. दुबे (बीएसएस) ने खान सुरक्षा मानकों पर अपने विचार रखे। बैठक में एस.एस. प्रसाद निदेषक खान सुरक्षा बिलासपुर, सैफुल्ला अंसारी निदेषक खान सुरक्षा रायगढ़, विनोदानंद कालुन्दिया निदेषक खान सुरक्षा जबलपुर, आनंद अग्रवाल निदेषक खान सुरक्षा (विद्युत) राॅंची,एस. भाईसारे निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी) पष्चिमी क्षेत्र नागपुर, बेहरा निदेषक खान सुरक्षा (विद्युत) पष्चिमी क्षेत्र नागपुर, सी. पलानीमलई निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) पष्चिमी क्षेत्र नागपुर, के. मण्डल निदेषक खान सुरक्षा नागपुर, व्ही. रजक उप निदेषक खान सुरक्षा जबलपुर,ए.एच. अंसारी उप निदेषक खान सुरक्षा जबलपुर,एम.के. साहू उप निदेषक खान सुरक्षा रायगढ़,ए. राजेश्वर राव उप निदेषक खान सुरक्षा बिलासपुर,एस.के. पेडेडा उप निदेषक खान सुरक्षा (यांत्रिकी) राॅंची, अनिल टोप्पो उप निदेषक खान सुरक्षा (विद्युत) राॅंची,यू.के. साहू उप निदेषक खान सुरक्षा (यांत्रिकी) राॅंची, टी. अरूण उप निदेषक खान सुरक्षा (विद्युत) पष्चिम क्षेत्र नागपुर, आनंदवेल उप निदेषक खान सुरक्षा (विद्युत) पष्चिम क्षेत्र नागपुर ने प्राप्त सुझावों एवं अपने निरीक्षण दौरे में जाॅंच के पष्चात जो देखा उसकी बेहतरी हेतु अपना सुझाव भी दिए। वहीं क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों ने भी प्राप्त सुझावों पर अमल करने को दोहराया। बैठक में श्रमषक्ति, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, प्रषिक्षण, सुरक्षा संबंधी जागरूकता में बढ़ोत्तरी, खान निरीक्षण सहित खान सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का शुभारंभ सुरक्षा दीप प्रज्जवलन से शुरू हुआ उपरांत पिछली बैठक से लेकर इस बैठक के दरमियान कोयला उत्पादन में लगे उन श्रमवीरों जिन्होंने वीरगति को प्राप्त किया उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया पश्चात समस्त उपस्थितों द्वारा सुरक्षा शपथ लिया गया। बैठक में सभी आगन्तुकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत सम्बोधन घनष्याम सिंह महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव) ने देते हुए सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में पावरप्वाईंट के माध्यम से सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed