श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ’’सावन उत्सव’’ मनाया गया
अनूपपुर/ गत दिवस को एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में एसईसीएल श्रद्धा महिला मण्डल के तत्वावधान में ’’सावन उत्सव कार्यक्रम’’ का आयोजन कोलइण्डिया से आमंत्रित कोलइण्डिया की प्रथम महिला सिलोस (सीआईएलओडब्ल्यूएस) की अध्यक्षा डाॅ. (श्रीमती) निशा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, सिलोस (सीआईएलओडब्ल्यूएस) की उपाध्यक्षागण-श्रीमती नुपूर वर्मा, डाॅ. (श्रीमती) ज्योति दयाल, श्रीमती महिमा सोनी के विशिष्ट आतिथ्य, श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन झा, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शीनू निगम, श्रीमती पिंकी प्रसाद एवं सदस्याओं की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया, उपरांत बारी-बारी से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का श्रद्धा महिला मण्डल पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोलइण्डिया की प्रथम महिला डाॅ. श्रीमती निशा ठाकुर ने अपने सम्बोधन में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल ने इस सुअवसर पर हमें आमंत्रित किया है, इसके लिए सभी का हृदय से धन्यवाद। उन्होंने कहा श्रद्धा महिला मण्डल एवं एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यरत हमारी बहनें अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती हैं, जो प्रसंशनीय है। अंत में उन्होंने कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल एवं क्षेत्रीय महिला मण्डल द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पण्डा ने अपने सम्बोधन में समस्त उपस्थितों का स्वागत करते हुए कहा कि सावन के महिने का धार्मिक रूप से विशेष महत्व है, इस माह प्रकृति भी खिली-खिली रहती है, चारों तरफ हरियाली देखने को हमें मिलता है जिससे हमारी बहनों को आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश प्राप्त होता है।
इस अवसर पर प्रारंभ में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया उपरांत मनोरंजक समकालीन आधुनिक नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पंचमहाभूत, धरा की पुकार, मैरीज ब्यूरो, मैं हूॅं भागीरथी, शिक्षा की रोशनी आदि नृत्य, नाटक, प्रहसन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अनुपमा आनंद टेम्भुर्णीकर ने निभाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षागण द्वारा पौधारोपण भी किया गया।