श्रीमदभागवत कथा का  भव्य आयोजन 11 नवम्बर से

0
श्रीमदभागवत कथा का  भव्य आयोजन 11 नवम्बर से
शहडोल। नगर  के अभय कुञ्ज में  श्रीमद भागवत कथा का आयोजन  11 नवम्बर  से किया जायेगा । कथा का वाचन आचार्य नितिन देव  द्वारा किया जाएगा। कथा दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक चलेगी। कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ 18 नवम्बर को होगा।
कथा के आयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि कथा  की शुरुआत 11 नवम्बर को  सुबह 8  बजे कलश यात्रा के साथ होगी। कलश यात्रा सुबह 8 बजे खेर माता मंदिर से  शुरू होकर कथा स्थल अभय कुञ्ज पहुंचेगी। कथा के पहले दिन सृष्टि वर्णन एवं कपिल व्याख्यान की कथा होगी। दूसरे दिन बुधवार को ध्रुव चरित्र एवं प्रह्लाद चरित्र कि कथा , गुरूवार को श्री राम जन्म एवं श्री कृष्णा जन्म कि कथा एवं उत्सव , शुक्रवार को  श्री कृष्ण बाल लीला गोवर्धन उत्सव, शनिवार को महारास लीला श्री कृष्णा मथुरा गमन ,उद्दव चरित एवं  रुक्मणी विवाह एवं रविवार को सुदामा चरित्र सुखदेव विदाई की कथा और व्यास पूजन भगवत आचार्य पंडित आचार्य नितिन देव द्वारा  कही जाएगी। उन्होंने बताया कि १८ नवमबर  सोमवार को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed