श्री मदभागवत कथा का शुभारंभ
सात दिवसीय भागवत पुराण का होगा आयोजन
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित एमपीईबी कालोनी में यजमान मथुरा प्रसाद त्रिपाठी परिवार के द्वारा श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ शोभायात्रा के साथ किया गया। एमपीईबी कालोनी में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो आयोजन स्थल से आरंभ होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल में सम्पन्न हुआ। संगीतमय श्री मदभागवत कथा के आरंभ दिन कथावाचक पण्डित श्री अंकिताचार्य जी महाराज वृन्दावन के द्वारा कलश यात्रा श्री गणेश पूजन व कथा का शुभारंभ किया गया। कथावाचक अंकिताचार्य जी ने श्रोताओ को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए बताया कि सूर्य चन्द्रमा आकाश हम नही भी रहेंगे तब भी वह रहेंगे। संसार मे हर शब्द का विलोम शब्द बना हुआ है लेकिन आनंद का विलोम नही बना वह एक मजा है जो भगवान में लीन होने के बाद ही मिलता है। इन्होंने कहा कि माया एक ठगनी विद्या है। भगवान का दर्शन करने जाना है तो व्रद्ध होने को नही ताकना चाहिए जब तक शरीर चले तब तक प्रभु के लिए तीर्थयात्रा धार्मिक अनुश्ठान कर लेना चाहिए। भक्ति कभी भी आ सकती है उसका कोई समय नही।