श्री राधा कृष्ण मंदिर में तुलसी शालिग्राम विवाह संपन्न

श्री राधा कृष्ण मंदिर में तुलसी शालिग्राम विवाह संपन्न
(राजू अग्रवाल)
भगवान शालिग्राम व माता तुलसी का विवाह आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
बड़ी संख्या में नगरवासी भगवान् जी के बारात में शामिल सौभाग्य प्राप्त हुआ
धनपुरी। श्री राधा कृष्ण मंदिर में एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ भगवान शालिग्राम व माता तुलसी का विवाह आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न ।
शुक्रवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान शालीग्राम वर पक्ष की ओर से रतन चौकसे परिवार ने भगवान को हल्दी लगाई। महिलाओ ने भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं शुक्रवार शाम 8 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से श्री राधा कृष्ण मंदिर धनपुरी के लिए सुसज्जित कार में भगवान शालिग्राम को विराजित कर बैंडबाजों के साथ भगवान की बारात निकाली गई। जिसमें बैंड बाजा की धुन पर नगरवासी बराती बनकर नाचते गाते भगवान शालिग्राम जय कारे लगाते मंदिर की ओर बढ़ रहे थे बारात मंदिर द्वार पर पहुंचते ही बारातियों का स्वागत फूल मालाओं से कन्या पक्ष के द्वारा किया गया
श्री राधा कृष्ण मंदिर वधु माता तुलसी के पक्ष ने भगवान की बारात की आगवानी की। बड़ी संख्या में समिति के सदस्य के अलावा बराती बड़ी उपस्थित थे। भगवान की आरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया ।
नन्हे कलाकार पुरस्कृत
श्री राधा कृष्ण मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी तुलसी विवाह के दिन बड़ी संख्या में नन्ही बालिकाओं ने मंदिर परिसर में रंगोली बनाई गयी सभी रंगोलियां को समिति के द्वारा बनाए गए नन्ने बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद खंडेलवाल अवधेश प्रसाद गुप्ता राजेश सोनी हेमंत सोनी मोहन सोनी सीताराम गौतम हीरामणि सोनी विक्की सिंह आनंद मोहन जायसवाल बृजवासी अग्रवाल सुजीत जयसवाल दिलीप जायसवाल रतन चौकसे शंकर गुप्ता सत्यनारायण गुप्ता आदि लोगों ने रंगोली बनाने वाले को पुरस्कार वितरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
उपस्थित रहे ओम प्रकाश सोनी रविंद्र गुप्ता रामाश्रय विश्वकर्मा विनो गुप्ता रवि कश्यप सिंह विनोद रजक रवि गुप्ता राजेंद्र गुप्ता ए मुकुल श्रीवास्तव अजय जैसवाल पत्रकार राजू अग्रवाल एसपी सिंह लक्ष्मण सोनी के अलावा बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुऐ ।