सट्टे के कारोबार की खबर से , पुलिस ने दी दबिश, रंगे हाथों पकड़ाया सटोरिया

0

अनुपपुर/अमलाई। जानकारी के मुताबिक चचाई थानातंर्गत देवहरा चौकी अंतर्गत दुर्गा मंदिर अमलाई स्थित बिहारी पान भंडार में छापा मार कार्यवाही की जिसमे पान भंडार के संचालक जगदीश प्रसाद उर्फ बिहारी केवट को सट्टा पट्टी काटते रंगे हाथ धर दबोचा ,आरोपी केवट के कब्जे से सट्टा पर्ची व 1190 नगद रुपये बरामद किया गया । आरोपी के विरुद्ध 4 (क)जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

उक्त कार्यवही में चचाई थाना की नवागत प्रभारी सुश्री प्रिया सिंह गहरवार के नेतृत्व में देवहरा चौकी प्रभारी संजय खलको व उनकी टीम ने कार्यवाही की है। प्रिशुक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रिया सिंह गहरवार की पदस्थापना के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि क्षेत्र में अपराध व अपराधियों को कोई मुरव्वत नही दी जाएगी
नही बचेंगे अपराधी
पदभार ग्रहण करने के उपरांत थाना प्रभारी सुश्री प्रिया सिंह गहरवार ने अपराधों पर रोकथाम के लिए कमर कस ली है थाना प्रभारी के नेतृत्व में समस्त थाना पुलिस स्टाफ एवं देवहरा चौकी प्रभारी संजय खलको द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने ठोस कार्रवाई की जा रही है देखें तो विगत वर्षों में देवहरा चौकी क्षेत्र में कोयला चोरी ओपन क्लोज का धंधा अवैध शराब की बिक्री डीजल चोरी में बढ़ोतरी होती जा रही थी किंतु इनकी पदस्थापना के बाद इन अवैध कारोबार पर अंकुश लग गया है और अपराधियों में हड़कंप व्याप्त है इसके अलावा चचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत 52 परी के खेल पर अंकुश लग गया है और नागरिकों ने थाना प्रभारी से आह्वान किया है कि क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए सदैव तत्पर रहें जिसके कारण देशभक्ति जनसेवा का नारा बुलंद हो सके।
वर्तमान में हुई कार्यवाही में नागरिको में संतोष का माहौल देखने को मिला है।

इनका कहना है
मेरे थाना क्षेत्र में किसी भी सूरत में अपराध व अपराधियों को पनाह नही मिलेगी ,अभी तो छोटी कार्यवाही है भविष्य में बड़ी कार्यवाही आपको देखने को मिलेगी ,जिस किसी को भी हो रहे अपराध की जानकारी है मुझे आकर बताए या फ़ोन से बताए।
सुश्री प्रिया सिंह गहरवार
थाना प्रभारी ,चचाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed