सड़क दुर्घटना: 2 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

0

(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार। अभी से करीब 3 घंटे पहले बुढ़ार थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया से होकर जैतपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चूना भठ्ठा के समीप दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 50 वर्षीय प्रमोद पाव सहित ग्राम पकरिया के ही शांति सिंह नामक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के संदर्भ में विवेचना अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 3.30 बजे हादसा हुआ है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार लाया गया, जहां चिकित्सकों ने ग्राम पडख़ुरी के प्रमोद पाव पिता बिरजू पाव को मृत घोषित किया, दूसरी तरफ दो घायलों जिसमें पूरन सिंह पिता जोधन सिंह और मृतक शांति बाई पति नागेश्वर सिंह को शहडोल रेफर किया गया था। ऐसी सूचना है कि शहडोल जिला चिकित्सालय में शांति बाई की भी मौत हो गई।
विभत्स थी दुर्घटना
घटना के संदर्भ में बताया गया कि मेटाडोर क्रमांक एमपी 18 जीए 3169 जो ग्राम पकरिया के निवासी गगन गुप्ता की बताई गई है, वह बुढ़ार से जरवाही की ओर जा रही थी, दूसरी तरफ पकरिया के जल्दी टोला में रहने वाले पूरन सिंह मोटरसायकल क्रमांक एमपी 65 एमबी 4173 से शांति बाई जो महिला बाल विकास विभाग में आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ थी, उसे लेकर आ रहे थे, संभवत: दोनों वाहन तेजी से थे, जल्दीटोला से निकलकर जैसे ही बाईक मुख्य मार्ग पर आई, तो सामने से आ रही मेटाडोर से उसकी सीधी भिडंत हो गई, बाईक मेटाडोर के नीचे जा घुसी, वहीं मेटाडोर चालक घटना को बचाने के लिए पेड़ से जा टकराया। मृतक प्रमोद पाव मेटाडोर में था, वहीं मृतिका शांति बाई बाईक के पीछे बैठी हुई थी।
पंचनामा और पोस्टमार्टम
घटना के बाद बुढ़ार पुलिस मौके पर पहुंची, विवेचना के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, प्रमोद पाव की मौत के बाद शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाने लगी, दूसरी तरफ शहडोल में हुई शांति बाई की मौत को भी पुलिस ने विवेचना में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed