समाजसेवी राखी खण्डेलवाल का दुखद निधन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल की धर्मपत्नी थी राखी
(दीपू त्रिपाठी-9926871070)
उमरिया । जिले के बिरसिंहपुर पाली में निवासरत समाजसेवी राखी खण्डेलवाल का आज दुखद निधन हो गया। जिनके शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। लोगो ने नम आंखों से समाजसेवी राखी खण्डेलवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मशांति व परिजनों को साहस प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि श्री मती राखी खण्डेलवाल नगर में सामाजिक धार्मिक आदि कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थी। नगर जिले व आसपास के क्षेत्र में लोग उन्हें समाज मे बड़ी उपलब्धि मानते थे क्योंकि सभी वर्ग के मदद के लिए वह हर पल आगे खड़ी हो जाती थी। किसी गरीब बेटी की शादी हो या अन्य सामाजिक व धार्मिक खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम हर जगह उनका योगदान सबसे आगे रहता था। असहायों को वर्ष में एक बार बम बोल तीर्थयात्रा में भेजने के लिए भी उनकी व उनके पति वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल का बड़ा योगदान रहता आया है। श्री मती राखी खण्डेलवाल अपनी कम उम्र में कई समाजसेवी पदों पर भी आसीन रह चुकी है वह वैश्य महासम्मेलन के जिला इकाई की महिला अध्यक्ष भी थीं। आज जैसे ही लोगो को उनके निधन की खबर मिली तो सभी स्तब्ध रह गए व शोक सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।