सर्दी, खांसी एवं बुखार होने पर कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक में जांच करानें की आम जनता को दी सलाह
उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा फीवर क्लीनिक संचालित करनें का निर्णय लिया गया है। जिले में सात फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे है। आपने संबंधित क्षेत्र के लोगों को संलाह दी है कि कोई भी व्यक्ति जिसे सर्दी, खांसी , फ्लू आदि के लक्षण दिखाई देते है तो फीवर क्लीनिक में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं ।
जिले में फीवर क्लीनिंक के संचालन के निरीक्षण हेतु कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण का दायित्व भी सौंपा गया है। ये अधिकारी प्रतिदिन फीवर क्लीनिक का भ्रमण कर चेक लिस्ट के अनुसार प्रतिवेदन देंगे। जिला अस्पताल उमरिया में स्थापित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीआईयू ए के कोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र चंदिया में स्थापित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण अधिकारी आरती पटेल सहायक आयुक्त सहकारिता को , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली फीवर क्लीनिक का निरीक्षण अधिकारी के के जैन अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू उमरिया को, सामुदायिक स्वा0 केंद्र मानुपर का निरीक्षण अधिकारी शांति बेले जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर फीवर क्लीनिक का निरीक्षण अधिकारी जी एस भल्लावी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को, रिजिनल हास्पिटल नौरोजाबाद फीवर क्लीनिक का निरीक्षण अधिकारी ए बी निगम कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा एमपीईबी हास्पिटल मंगठार फीवर क्लीनिक का निरीक्षण अधिकारी आर सी तिवारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को नियुक्त किया गया है।