सर्वर फेल होने के कारण नही मिला ग्रामीणो को राशन

घुनघुटी। ई-पॉश मशीन से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन का वितरण मुसीबत बन गया है। घुनघुटी , गाँधीग्राम, काचोदर , पनवारी, बिजौरा,पंडानटोला में सर्वर फेल होने के कारण अंगूठे का मिलान नहीं हो पाया जिसके कारण यहाँ के ग्रामीणों को ख़ाली हाथ लौटना पड़ा ।पूरा दिन सोसायटी के सामने सर्वर के इंतजार में कई ग्रामीण सर्वर के इंतजार में पूरा दिन खपा दिया और अंततः खाली वापस चले गए।पूर्व में भी कई बार हफ़्तों सर्वर डाउन रहे। तो राशन डीलर सर्वर खराब होने की बात कहते हुए खाद्यान्न वितरण न करने की बात कहीं है। उपभोक्ताओं के सामने राशन को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है।राशन की कालाबाजारी रोकने और पात्रों को राशन लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में राशन डीलरों के यहां ई-पॉश मशीनों से राशन का वितरण करने की योजना बनाई थी। घुनघुटी और उसके आसपास के गाँवो के रहवासी इस व्यवस्था के कारण आये दिन परेशान हो रहे हैं दूकानदार सर्वर बंद का रोना रोकर अपना काम इतिश्री कर लेते हैं लेकिन ग्रामीण क्या करे जिनका जीवन यापन इसी राशन सामग्री पर निर्भर है । यहां पर उपभोक्ताओं को ई-पॉश मशीनों का लाभ तो कम मिला। मगर इन दिनों परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वर डाउन रहता है। इस कारण उपभोक्ताओं का अंगूठे का मिलान और आंखों की स्कैनिंग नहीं हो पा रही है। हर रोज उपभोक्ता राशन लेने आते हैं। लेकिन सर्वर ठप रहने के कारण खाली हाथ घरों को लौट जाते हैं। घंटों तक राशन का इंतजार करना पड़ता है। अब तो लोग पूर्व की तरह ही राशन का वितरण कराने की मांग करने लगे है। अधिकांश जगह ई-पॉश मशीनें काम नहीं कर पा रही हैं।जिला खाद्य अधिकारी बालवेंद्र परिहार ने कहा कि गांवों में नेटवर्क की समस्या है। इस समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। जल्द ही मशीनों की जांच पड़ताल होगी। सर्वर बदलने की भी कार्रवाई की जाएगी है। उसके बाद उपभोक्ताओं को राशन का वितरण नियमित होगा।