सीएम के आने के पहले एक्शन मूड में आई शहडोल पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

0

,

पुलिस की तीनो कार्यवाही में जप्त रेत ,कोयला व जप्त वाहनो की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी गई

सीएम के शहड़ोल आने की खबर लगते ही जिले में चल रहे अवैध कार्यो पर शहड़ोल पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में रेत के अवैध कार्य का निरीक्षण करने गए पटवारी की हत्या के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जिस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 हाइवा रेत व वाहन जप्त कर 11 लोगो कें खिलाफ़ कार्यवाही की है। इसी प्रकार अमलाई पुलिस ने भी कोयला लेकर जा रहे दो ट्रक को कोयला जप्त कर कार्यवाही की है। तो वही सोहगपुर पुलिस ने भी एक ट्रेक्टर रेत जप्त कर दो के खिलाफ कार्यवाही की है। तीनो कार्यवाही में जप्त रेत कोयला व वाहनो की अनुमानित कीमत करोङो में आंकी गई है।

प्रदेश में मोहन सरकार के आने के बाद पहली बार सीएम के शहडोल आगमन के पहले संभाग की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। जिले के देवलोंद पुलिस ने थाना क्षेत्र के साथनी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 3 हाइवा अवैध रेत व एक ट्रैक्टर सहित एक स्कार्पियो जप्त कर 11 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की है। 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया ,जबकि एक फ़ारर है। आपको बता दे कि अभी हाल में ही देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन का निरीक्षण करने गए एक पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी, इसके बावजूद क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा था,

 

 

इसी प्रकार अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर कोयला खदान से कोयला लेकर रायपुर जाने की बजाय कोयला से लदा ट्रक कटनी की ओर जा रहा था ,जिस पर अमलाई पुलिस ने कोयले लदा दो ट्रक जप्त कर ट्रक चालकों के विरुद्ध कर्यवाही की है। इसी प्रकार सोहापुर पुलिस ने भी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर ट्रेक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध कार्यवाही किया है। एक्शन मूड में आई शहडोल पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अंजूलता पटेल का कहना है की समय समय पर इस तरह की कार्यवाही की जाती है। सूचना मिलने पर देवलोंद पुलिस ने 3 रेत से लदे हाइवा ट्रेक्टर व एक स्कार्पियो जप्त कर 7 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार अमलाई में भी दो कोयले की गाड़ी जप्त कर दो लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed