सीसी सड़क होगी डब्ल्यूबीएम में परिवर्तित

चन्नौड़ी पंचायत में खुलेआम हुआ भ्रष्टाचार, सचिव पर आरोप
(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। बुढ़ार जनपद की ग्राम पंचायत चन्नौड़ी में मिलोपाव के घर से रामस्वरूप के घर तक सड़क में पंचायत के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण 3-4 माह पहले कराया था। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक न होने के कारण सीसी सड़क डब्ल्यूबीएम सड़क में परिवर्तित होने जा रही है और बनी हुई सीसी सड़क में बड़ी-बड़ी दरार आ गई हैं। सड़क में पड़ी दरार व उखड़ी गिट्टी के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होने लगी है।
सचिव है सूत्रधार
ज्ञात हो कि इन दोनों सड़क में सीसी सड़क का निर्माण पंचायत द्वारा कराया गया और सड़क बनने के कुछ माह के भीतर ही गिट्टियां उखडऩे लगी व जगह-जगह दरार आने लगी इस बात की जानकारी होने के बाद भी निर्माण कार्य कराने वाली ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शिकायतों के बाद भी पूर्व में सुधार नहीं कराया गया।
कोरोना ने बचाया
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद सहित जिले में बैठे अधिकारियों से पूर्व में 17 मार्च को की थी, लेकिन उसके बाद पूरे देश में लॉक डाउन हो गया, जिससे कथित पंचायतों के जिम्मेदारों को अधिकारियों के निरीक्षण का भय नहीं रह गया, हालाकि मामला अभी भी जनपद सहित जिले में बैठे अधिकारियों के संज्ञान में है।
सचिव ने खाई मलाई
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के सचिव दीवान सिंह द्वारा पंचायत में कई भ्रष्टाचार किये हैं, अगर जिले में बढ़े अधिकारी पंचायत में हुए कार्याे की जांच करें, तथा निर्माण कार्याे के लिए आई राशि का मूल्यांकन करें तो सचिव की पोल खुलकर सामने आ सकती है।