सुझाव देने ग्रामों में पहुंच रहे मण्डल अध्यक्ष

जयसिंहनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए बाजार बंद है, मजदूर तबके के साथ-साथ रोज मेहनत करना और पेट भरने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राम नारायण पांडे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक पयासी, उमेश गुप्ता ने ग्राम झारा, चितराव, सरवारी, चंदेला, सारिश ताल में कच्चा अनाज सहित मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं। इस आपदा से निपटने के लिए कुछ मण्डल अध्यक्ष ने सुझाव भी साझा किए। मण्डल अध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाया कि दिन में कई बार साबुन से हाथ धोये, साफ-सुथरे कपड़े पहने और विटामिन सी का प्रयोग करना, गर्म पानी पीना और समाज में डिस्टेंस बनाए रखने जैसे कई उपाय बताये।