सोहागपुर के चंद्रमा को लगा जमुआ में ग्रहण

(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। प्रदेश में शासन अवैध शराब बिक्री और पैकारों को समाप्त करने खुद शराब बेच रही है, लेकिन शासन का यह प्रयास विराट नगरी में विफल होता नजर आ रहा है, मुख्यालय में जमुआ देख रहे चंद्रमा के पर्यावाची के संरक्षण में रोजाना नए-नए अवैध शराब कारोबारी पैदा हो रहे हैं। आबकारी ने तो पहले ही अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अपने हाथ खड़े किये हुए हैं, वहीं तिवारी जी के बीट में उनकी पदस्थापना से लेकर आज तक अवैध शराब कारोबारियों पर कितनी कार्यवाही हुई, उनकी कार्यकुशला को सिद्ध करता है।
दे दिया अभयदान
अवैध शराब खुलेआम बिकने के कारण युवा नशे की लत में पड़ते जा रहे हैं और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुआ में खबर है कि तिवारी जी के संरक्षण में अंग्रेजी व कच्ची शराब आपको बड़ी आसानी से मिल सकती है, खबर है कि तिवारी जी ने चंद चांदी के सिक्को के एवज में इन्हें अभयदान दिया हुआ है, हालाकि इनके क्षेत्र में अवैध शराब पर कितनी कार्यवाही हुई, यह खबर को पुष्ट करने के लिए अपने आप में पर्याप्त है।
चाटुकारित में महारत हासिल
खबर है कि कथित चंद्रमा का जब से विराट नगरी में उदय हुआ है, तब से ही यह कदमताल से दूर रहे हैं, साथ ही एक सितारा ने चाटूकारिता में महारत हासिल कर रखी है, इसके बल पर इन्हें आज तक लाईन में अपनी आमद नहीं देनी पड़ी,ऐसा नहीं है कि इनके ऊपर कभी आरोप ही नहीं लगे, लेकिन पता कथित चंद्रमा द्वारा कौन सी जादू की छड़ी से सब कुछ ऑल इज वेल कर लिया जाता है। खबर चाहे जो हो लेकिन जमुआ में हो अवैध शराब बिक्री पर एक बार नजर जरूर डाली चाहिए, लोगों की अपेक्षा चंद्रमा से भी है कि कार्यवाही कर अपनी रोशनी से लोगों को अवैध कारोबारियों में भय के साथ ही युवाओं को इससे बाहर निकालने में मदद करें।