स्थानीयजनों की मांग पर विधायक ने दिलाई पेयजल संकट से निजात
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत बरगवां के वार्ड क्रमंाक-3 और 10 में सालो से पेयजल को लेकर संकट बना रहा है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अनूपपुर के पूर्व विधायक बिसाहूलाल के समक्ष बोरबेल कराये जाने की मांग रखी गई थी, पेज जल जैसे गंभीर समस्या को देखते हुए विधायक बिसाहूलाल ने तत्काल विभाग को आदेशित किया, जिसके बाद बीते दिवस बोरबेल मशीन बरगवां पहुंची और बोर किया गया, जिस पर हैण्डपंप लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छ पेजजल मुहैया कराया गया।
इन्होने की थी पहल
बरगवां के विकास कार्य हेतु सदैव तत्पर युवा तुर्क की टीम से संदीप पुरी, जनपद सदस्य पवन चीनी, उपसरपंच संतोष टंडन, विवेक पांडेय, राजेश मिश्रा ने पंचायत में व्याप्त गंभीर पेयजल संकट हेतु कई माह पूर्व बिसाहूलाल ङ्क्षसह को बोरबेल हेतु प्रस्ताव दिया था, ग्राम बरगवां में कार्यक्रमों के दौरान पंच मुन्नी बाई, प्रेमिया, बरजंग, सुमिंत्रा जितेन्द्र एवं युवा नेता, पत्रकारों ने भी समस्या को सामने रखा, जिसके बाद टीम के प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक ने तत्काल पेयजल संकट को दूर करने के बोलबेल कराया।