स्वच्छता जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। शासन के निर्देशानुसार कन्या हायर सेकेंडरी के सभागार में रविवार को नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता अभियान से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कन्या हायर सेकेंडरी एवं कन्या हाई विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता अभियान से संबंधित अपने-अपने कलाओं के माध्यम से सभागार में उपस्थित लोगों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल का आह्वान कर कचरे का सही जगह एवं आसपास के कचरे को डस्टबिन में एकत्र करने के बारे में छात्राओं ने बताया।ये रहे मौजूदमंच पर उपस्थित शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, चंद्रिका द्विवेदी, कन्या हायर सेकेंडरी प्राचार्य सनत कुमार पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक पांडेय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगन निवास पांडे, दिलीप पयासी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राम नारायण पांडेय, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीतेंद्र पयासी, पंकज पांडे, सूरज पयासी, जगत बहादुर सिंह, हायर सेकेंडरी पूर्व प्राचार्य नंदन प्रजापति, रोहिणी शुक्ला, राजीव तिवारी कन्या हाई विद्यालय प्राचार्य, राकेश पांडेय, अखिलेश शुक्ला, महिला बाल विकास से विद्या पांडे, कमला वर्मा एवं समस्त वार्डों के पार्षद दोनों विद्यालय के शिक्षक एवं नगर के गणमान्य नागरिक और महिलाएं एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। इस सेमिनार का सफल संचालन शिक्षक नरेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया।