स्वर्गीय शंकर केवट की स्मृति में किया जा रहा टूर्नामेंट का आयोजन
(राजा चौधरी+91 95844 32211)
बुढार। कृषि उपज मंडी मैदान में सरताज क्रिकेट क्लब द्वारा शंकर केवट की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद बुढार के अध्यक्ष कैलाश विशनानी रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा ने किया। विशिष्ट अतिथियों में राजाराम गौतम, अविनाश शर्मा ,बद्री पांडे मौजूद रहे। टूर्नामेंट के संयोजक वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद शाहिद खान चीनी व मकसूद अली ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। टूर्नामेंट के आयोजन पर धनपुरी और जैतपुर आरसीसी के बीच मैच खेला गया ,जिसमें धनपुरी को विजय प्राप्त हुई, टूर्नामेंट के अंपायर समीर खान और मोहन सिंह है, टूर्नामेंट आयोजक समिति के सदस्य सुनील नामदेव, रवि यादव, गोलू यादव, सोनू वर्मा ,रामा केवट ,वारिश खान, संजय वर्मा ,निखिल नामदेव, आजा खान की सराहनीय भूमिका रही।