स्वास्थ्य अमले के साथ धनपुरी पहुँचे कलेक्टर और एसपी,कोरोना वायरस के मद्देनजर दिए निर्देश @ जाने क्या है पूरी हकीकत

0

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने धनपुरी का किया निरीक्षण

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने संयुक्त रूप से धनपुरी नगर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएमओ ने बताया कि धनपुरी की एक महिला परीक्षण कराने चिकित्सालय में आई थी, जिसे सर्दी जुखाम एवं बुखार के लक्षण दिखाई देने पर उसे पूर्ण परीक्षण हेतु जबलपुर भेजा गया है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाते हुए उसे तत्काल जांच हेतु जबलपुर के लिए रवाना कराया तथा उसके रहवासी इलाके को सुरक्षात्मक दृष्टि से आवा-जाही पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने उसके परिजनों को समझाइश देते हुए कहा कि घर से बाहर नहीं निकले तथा यदि किसी भी प्रकार की तकलीफ होती है तो चिकित्सकीय अमले एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से तत्काल संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यदि भोजन आदि सामग्रियों की आवश्यकता पड़े तो उसकी भी सूचना नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य शासकीय अमले को दें, जिससे सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने आसपास के रहवासियों को सतर्क रहने एवं कोरोना वायरस से बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी तथा ऐतिहातिक कदम बरतने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी आम नागरिक मुंह में मास्क लगाए रखें, हाथों को सैनिटाइजर से धोते रहें। किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क ना करें ना ही हाथ मिलाए तथा घरों में साफ सफाई रखें एवं सुरक्षा के सभी इंतजाम आवश्यक रूप से करें। कलेक्टर ने लोगों से कहा कि विश्व में फैली कोरोना वायरस से निपटने सभी जनों का कर्तव्य है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग दें उनकी निर्देशों का पालन करें, जिससे स्वयं भी बचें तथा जिले को भी इस वायरस के संक्रमण से बचाने मैं मदद करें।

— ++++ —

शहडोल के अमलाई में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से कोयलांचल में हड़कंप,

शहडोल । जिले में के अमलाई थाना क्षेत्र के आलमगंज में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध मरीज का पति हाल ही में साऊदीअरब से लौटा है। कोरोना वायरस के संभावित लक्षणों को देखते हुए पति पत्नी को डॉक्टर्स की निगरानी में शहडोल जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने मरीज के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। फिलहाल एहतियात बरतते हुए मरीज से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।

तेज बुखार के साथ सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

बता दें कि इन दिनों चीन में कोरोना वायरस लोगों पर कहर टूट रहा है। चीन में जहां हजारों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। बुढ़ार बीएमओ सचिन कारखुर से मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के वार्ड नं 24 आलमगंज में लंबे समय से अपने दो बच्चो के साथ राह रही महिला का पति फरवरी माह को  ही सात समुंदर पार साऊदीअरब (Saudiarab)से लौटा , फिर वह जबलपुर भी गया था । जिसके कुछ ही दिन बाद से महिला की बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। जिसके बाद आज महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । बुढ़ार बीएमओ सचिन कारखुर को कोरोना वायरस के संदिग्ध की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही बीएमओ कारखुर मौके पर पहुच डॉक्टरी परीक्षण किया । जिसमें महिला में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की संभावना व्यक्त की है । जिसे एहतियात के रूप में पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि महिला में कोरोना वायरस के लक्षण प्रतीत हो रहा है ।बुढ़ार बीएमओ श्री कारखुर का कहना है कि फिलहाल पति पत्नी को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम को उसकी देखरेख कर रही है। उनके पास डॉक्टरों के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है।

कोयलांचल में दहशत का माहौल
सऊदी अरब से आने के बाद उक्त दोनों पति पत्नी धनपुरी के बाजार में खरीदी करते रहे, धनपुरी के किसी गौतम नामक चिकित्सक से दवा भी ली थी, इतना ही नही उन्होंने दवा दुकान में दवा खरीदा साथ ही एसटीएम से पैसे भी निकाले इस दौरान अमलाई व धनपुरी में अक्सर घूमते नजर आए है । उनके कोरनो संभावना के बाद से कोयलांचल में दहसत का माहौल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed