हवन-पूजन और भंडारे के साथ कथा का हुआ समापन

कठौतिया में शिवपुराण कथा संपन्न
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कठौतिया गांव में बीते 22 फरवरी से चल रहे शिव महापुराण कथा का समापन सोमवार को हवन-पूजन और विशाल भंडारे के साथ किया गया। उक्त धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य आचार्य रहे पंडित अनुपम अवस्थी ने बताया कि कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया था, जो कि प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक शिव महिमा एवं विभिन्न कथाओं का पान श्रोताओं को कराया जा रहा था। उन्होने बताया कि कथा व्यास वेद भारती शास्त्री द्वारा रोजाना कथा प्रेमियों को शिव पुराण की कथा सुनाई गई।
मुख्य यजमान रमेश सिंह जोधावत और श्रीमती मुन्नी बाई के आवास में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र भर के सैकड़ो श्रोता प्रतिदिन पहुंच रहे थे। वहीं आयोजक समिति की ओर से जानकारी देते हुए अभिमन सिंह जोधावत और अशोक सिंह जोधावत ने बताया कि कथा समापन के मौके पर कन्या भोज, ब्राम्हृण भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।