❝पुराने कुएं में जानलेवा गैसों से हो रही मौतें: जिला प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी, प्रदूषण बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी❞ कुएं में उतरने से पहले करें जहरीली गैसों की जांच, सुरक्षा में बरतें पूरी सतर्कता

0

❝पुराने कुएं में जानलेवा गैसों से हो रही मौतें: जिला प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी, प्रदूषण बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी❞
कुएं में उतरने से पहले करें जहरीली गैसों की जांच, सुरक्षा में बरतें पूरी सतर्कता
कटनी।। पुराने कुओं में जहरीली गैसों के कारण हो रही दर्दनाक और हृदय विदारक मौतों की घटनाओं ने जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। हाल के दिनों में प्रदेश में सामने आए कई हादसों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने नागरिकों से अपील की है कि कुएं में उतरने से पहले पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें, अन्यथा जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस गंभीर विषय पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी जनसामान्य के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें चेतावनी दी गई है कि सिंचाई, मोटरपंप सुधार या किसी अन्य कारण से कुएं में उतरना आवश्यक हो, तो पहले उसके भीतर की वायु की जांच अवश्य कर लें। प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक, पुराने कुओं में जमा अवशिष्टों की सड़न से हाइड्रोजन सल्फाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी घातक गैसें उत्पन्न होती हैं। यह गैसें भीतर ऑक्सीजन की मात्रा कम कर देती हैं, जिससे बेहोशी, घुटन और तत्काल मृत्यु तक हो सकती है।
बचाव के लिए क्या करें:
कुएं में उतरने से पहले लालटेन या दीपक रस्सी से अंदर डालें। यदि लौ बुझ जाती है तो वहां ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस मौजूद है। ऐसी स्थिति में अंदर जाना जानलेवा हो सकता है। किसी व्यक्ति के कुएं में फंसने पर बिना सुरक्षा और प्रशिक्षण के खुद ना उतरें। तत्काल पुलिस, अग्निशमन और आपदा बचाव दल को सूचित करें। क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित करें ताकि कोई और खतरे में न पड़े। बचाव कार्य के लिए केवल प्रशिक्षित और उपकरणों से लैस बचाव दल को ही जिम्मेदारी सौंपी जाए।
प्राथमिक चिकित्सा और सावधानियां:
व्यक्ति को बाहर निकालते ही प्राथमिक चिकित्सा दें। हालत गंभीर हो तो तत्काल अस्पताल पहुंचाएं। बचाव कार्य के दौरान धैर्य रखें, बचाव दल के निर्देशों का पालन करें, और अनावश्यक बहादुरी दिखाने से बचें।
जिला प्रशासन की अपील:
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने नागरिकों से कहा कि “एक छोटी सी लापरवाही, एक पूरा जीवन छीन सकती है।” इसलिए कुएं में जाने से पहले जोखिम का आकलन करें और आवश्यक सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed