कटनी के थाना कुठला क्षेत्र में गुम हुआ 05 वर्षीय बालक , डायल-100/112 जवानों ने तलाश कर परिजन से मिलाया
कटनी के थाना कुठला क्षेत्र में गुम हुआ 05 वर्षीय बालक , डायल-100/112 जवानों ने तलाश कर परिजन से मिलाया
कटनी! थाना कुठला क्षेत्र अंतर्गत चाका गाँव से स्थानीय व्यक्ति ने डायल 100/112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी एक 05 वर्षीय बच्चा गुम हो गया है आस पास पड़ोसी रिश्तेदार सभी जगह ढूँढने पर भी नहीं मिल नहीं रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। कॉलर ने दिनाँक 07-12-2021 को डायल 100/112 राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल कटनी जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.05 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक राहुल कुमार और पायलेट सुनील द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर परिजन से बच्चे का हुलिया , फोटो एवं अन्य जानकारी लेकर तलाश करने पर डेढ़ घंटे बाद बच्चा मिला। बच्चे को पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन से मिलाया। प्राप्त जानकारी अनुसार बालक राघव सिंह पिता राजेश सिंह निवासी वार्ड नंबर 05 चाका पुरैनी से चाका घर आते समय रास्ता भटक गया था ।