09 फरवरी को होगा पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन का प्रान्तीय सम्मेलन
शहडोल।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आँदोलन (NMOPS) की प्रान्तीय बैठक गांधी भवन भोपाल के प्रेरणा स्थल पर प्रान्ताध्यक्ष परमानंद डेहरिया की अध्यक्षता व राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर सदस्य अशोक तिवारी, प्रान्तीय महासचिव एम आर फारुख ख़ान प्रान्तीय उपाध्यक्ष सालिकराम चौधरी, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एच आर नरवरिया के विशिष्ट अतिथि में 5 जनवरी 2020 को आयोजित की गई जिसमे प्रदेश के प्रान्तीय कोर कमेटी के सदस्य शकील अहमद,विद्या भूषण शर्मा, जे एस मेहर ,मनमोहन जाटव ,व जिलाअध्यक्ष ,ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे। पूर्व प्रान्तीय बैठक की समीक्षा की गई जिसमें कुछ जिलों की पुरानी पेंशन की गतिविधि शून्य होने के कारण उन सभी जिलों को चिन्हित करते हुए 7 दिवस के अन्दर जिला कार्यकारिणी का गठन करने पर विचार किया गया। प्रदेश में जहा सदस्यता अभियान की स्थिती शून्य है़, साथ ही जिन जिलो से सदस्यता सूची व रसीद वापस नही की है़,वह चिंताजनक है़। प्रान्ताध्यक्ष डेहरिया जी ने सदस्यता के संबंध में बताया की प्रत्येक ब्लाक से 100 सदस्य की सूची व 20 रुपए प्रति सदस्य के मान से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पास अनिवार्य भेजना है़, इसे आप सब गंभीरता से लें व अन्य बिंदुओं पर सन्तोष ब्यक्त किया गया | सम्भागीयअध्यक्ष विद्या भूषण शर्मा ने कहा कि शहडोल संभाग मे इस आंदोलन का शुभारम्भ जगतजननी माँ सिंहवाहिनी भठिया देवी प्रांगण से व प्रदेश के पेंशन अधिकार यात्रा का शुभारम्भ आदिशक्ति माँ शारदा देवी धाम से किया गया था | सभी संभाग व जिला अध्यक्ष आंदोलन को मिशन के तौर पर लें और यात्रा के माध्यम से जनजागरण करें।*
*प्रान्तीय बैठक में एजेंडा मुताबिक उपस्थित लगभग 30 जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने उद्बोधन में भोपाल में सम्मेलन करने पर सहमति प्रदान करते हुए फरवरी के महीने को उपयुक्त बताया। इसके पश्चात सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु व पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा (वचन) पत्र बनाने वाली समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के सम्मान करने पर सहमति बनी। समिति के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा उपाध्याय डाँक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह से चर्चा व स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर सदस्य अशोक तिवारी मैहर को अधिकृत किया गया, जो डाँक्टर साहब से मिलकर कार्यक्रम की उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार मिश्रा ने दी इसमें बताया गया कि डेट निश्चित कर स्वीकृति लें, और प्रांतीय कार्यकारिणी को शीघ्र अवगत करायें*॥ *आभार सतना जिला अध्यक्ष मनमोहन दुबे द्वारा किया गया॥ दिनाक 6 जनवरी को प्रांतीय पदाधिकारीगण कर्मचारी आयोग के सम्मानीय सदस्यो व सचिवालय मे सचिव महोदयों साथ ही शासन के सम्मानित पदाधिकारियों से भेंट कर पेंसन बहाली के सम्बन्ध मे चर्चा किया गया | 5 जनबरी के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नईम पठान,रमेश राठौर, उपेन्द्र सिंह, हफीजुददीन सिददीकी,अनुज विश्वकर्मा,पंकज राय,ब्रम्हदाश सूर्यवंशी, शशिभूषण सिंह राजपूत, संतोष कुमार झारिया, दिनेश कहार, जे पी नागलिया, आशीष उपाध्याय, उपेन्द्र सिंह, मुक्कबर ख़ान, शकील अंसारी, सोनू पाण्डेय, केशवप्रसाद धुलिया,रमरतलाल यादव, नीरज पाटीदार, बाबूलाल बगेनिया, एस एस परिहार, रमेशचंद्र कण्डारिया, योगेश राज,संदीप परौहा, कुंजन सिंह, केशव प्रसाद गर्मे, शतपाल शर्मा, आर एस सिसोधिया,सूरज शर्मा आर बी भिलाव आदि सैकड़ो जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे*॥