सार्वजनिक मार्गो में स्वच्छंद विचरण करते पाए जाने पर 10 मवेशी भेजे गए कांजी

सार्वजनिक मार्गो में स्वच्छंद विचरण करते पाए जाने पर 10 मवेशी भेजे गए कांजी
कटनी।। नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक मार्गों में आवारा घूमने वाले मवेशियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम की हांका टीम द्वारा सभी जोन क्षेत्रों में आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुपालन में शहर के बस स्टैंड,कुठला क्षेत्र,पन्ना मोड़ ,शहडोल बायपास सहित विभिन्न क्षेत्रों में हाका टीम के कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया जाकर 10 नग आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा है। अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकड़ने हांका टीम शहर में विभिन्न संसाधनों के साथ शहर के मार्केट क्षेत्र तथा अंदरूनी क्षेत्र की सड़कों सहित मुख्य मार्गों में घूमने वाले आवारा मवेशी को पकड़ने का कार्य कर काऊ केचर वाहन में मवेशियों को डालकर सीधे कांजी हाउस में छोड़ने का कार्य कर रही है।
निगमायुक्त नीलेश दुबे ने नगर के समस्त पशुपालकों से अपने-अपने पालतू पशुओं को निर्धारित स्थलों पर ही बांधकर रखने की अपील करते हुए कहा है कि सार्वजनिक मार्गो में पशुओं के आवारा विचरण करते पाए जाने पर पशु मालिक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।