108 योजना के जिम्मेदारों की मनमानी से परेशान पीडि़त
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर व गोहपारू विकासखण्ड अन्तर्गत शासन द्वारा दुर्घटनों और आपात स्थितियों के लिये प्रारंभ की गई 108 योजना जिम्मेदारों की मनमानी के कारण हासिये पर जाते दिखाई दे रही है, विभाग द्वारा अमित सोनी नाम के युवक को यहां जिम्मेदारी दी गई है, जिसके द्वारा यह कार्य ठीक ढंग से कर करने की शिकायतें लगातार आ रही है, यह भी आरोप है कि पीडि़त जब 108 में कॉल करते हैं तो अमित सोनी नामक युवक द्वारा भोपाल कॉल सेंटर से रिटर्न कॉल आने के बाद संपर्क किया जाता है और ठीक ढंग से व्यवहार नहीं किया जाता।
108 की सेवा लेने वाले पीडि़तों ने बताया कि जब भी इस संदर्भ में कॉल किया जाता है तो वाहन या तो लेट से आता है, या फिर रिटर्न कॉल पर बदतमीजी की जाती है, अमित सोनी नामक कथित कर्मचारी बीते कई वर्षों से यहां पदस्थ है, जिसकी मनमानी के कारण काफी परेशानी हो रही है। आरोप है कि उसके खिलाफ कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन सभी शिकायतें ठंडे बस्ते में ही दब जाती हैं, गोहपारू व जयसिंहनगर क्षेत्र के वाशिंदों ने नवागत कलेक्टर से इस संबंध में हस्ताक्षेप कर सुरक्षा को दुरूस्त करने की मांग की है।