12वीं के परीक्षा में कृष्ण प्रताप रहे अव्वल
(रामनारायण पांडेय- 99938 11045)
जयसिंहनगर। कुछ दिनो पहले घोषित हुए हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला, इसी क्रम में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौवासरई में पढ़ाई करने वाला छात्र कृष्ण प्रताप सिंह ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85.8% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षको और माता पिता का नाम रोशन किया है। छात्र कृष्ण प्रताप सुनील सिंह और माता प्रभा सिंह के पुत्र है। इनकी सफतला में विद्यालय के शिक्षक, परिजन और परिचितों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।