भगवान नीलकंठ मंदिर में 14 से विशाल महायज्ञ का होगा शुभारंभ

बंगवार। राजेंद्रा मार्ग में डोंगरिया पर स्थित भगवान नीलकंठ मंदिर में 14 मार्च से विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। महायज्ञ में बाबा छोटे गिरी महाराज आश्रम शिव मंदिर जलगांव के मार्गदर्शन पर होगा। महायज्ञ को लेकर भक्तों में भी अभी से उत्साह देखते बनने लगा है क्योंकि कई सालों बाद कोयलांचल की पावन धरती पर महायज्ञ को लेकर आयोजन किया जा रहा है। भक्तों में यज्ञ को लेकर आस्था देखते बनती हैं यज्ञ की तैयारी शुरू कर दी गई है और 14 मार्च से इस महायज्ञ का शुभारंभ होगा। सेवानिवृत्त पंडित श्रीनिवास शर्मा के द्वारा डोंगरिया भगवान नीलकंठ की मंदिर का निर्माण कराया गया है, मंदिर को जिस भव्यता के साथ बनाया गया है वहां पर दूर-दूर से भक्त भी भगवान शिव के दर्शन को लेकर पहुंचते हैं। ऐसे नहीं यहां पर महायज्ञ के शुभारंभ की बात भक्तों में पता चली है तो भक्तों में भी उत्साह दिखना शुरू हो गया है।
डोंगरिया में जिस स्थान पर भगवान नीलकंठ के मंदिर का निर्माण कराया गया है मंदिर के चारों तरफ जंगल है लेकिन मंदिर की भव्यता भक्तों को दर्शनार्थ के लिए बुला ही लेती हैं, बंगवार राजेंद्रा मार्ग में पडऩे वाले भगवान नीलकंठ के मंदिर की भव्यता दूर-दूर तक अब भक्तों में प्रचलित है, मंदिर परिसर से लेकर बाहरी हिस्सों में जिस तरह से कला प्रदर्शित कर उसकी खूबसूरती को निखार आ गया है, वह दूर से भी नजर आ जाती है ऐसे में यहां पर महायज्ञ का आयोजन भक्तों में भगवान शिव को लेकर एक नए भक्ति भाव का संचार करेगी। महायज्ञ के साथ-साथ यहां पर संगीत में राम कथा का प्रवचन भी भक्तों को सुनाया जाएगा जिसके लिए अयोध्या से सुश्री उर्मिला देवी इस महायज्ञ में पधार रही है संगीतमय राम कथा का आयोजन भक्तों में भक्ति का संचार करेगी पूरा क्षेत्र भक्ति भाव से भाव विभोर होगा दूर-दूर से लोग इस यज्ञ में शामिल होंगे राम कथा सुनने के लिए आने वाले भक्तों को लेकर तैयारियां भी की जा रही है धार्मिक आयोजनों को लेकर कई बातें भी यहां देखने को मिलेगी।
इस पूरे महायज्ञ में यागाचार्य पंडित अखिलेश तिवारी अपनी टीम के साथ शामिल होंगे यज्ञ की तैयारियां शुरू कर दी गई है और इस महायज्ञ में हजारों लोगों के पहुंचने का अनुमान अभी से लगाया जा रहा है। नीलकंठ मंदिर में 14 मार्च से महायज्ञ एवं संगीतमय राम कथा के आयोजन की तैयारियों को लेकर हिंदू जन जागरण समिति के संरक्षक विनोद शर्मा भी पहुंचे जोकि यज्ञ की तैयारियों पर चर्चा की और पूर्ण सहयोग देने की बात कही उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े महायज्ञ का आयोजन यहां पर हो रहा है भक्तों को भगवान शिव के दर्शन के साथ साथ इस महायज्ञ में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा और यहां पर होने वाले धार्मिक आयोजनों से पूरा शहर धार्मिक मय होगा। इस महायज्ञ में बाबा छोटे गिरी महाराज भी शामिल होंगे साथ ही तीन अन महात्मा भी पूरे यज्ञ में शामिल होंगे जिनका भी आशीर्वाद भक्तों को मिलेगा 14 मार्च को भगवान नीलकंठ की मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा, जो मां जगत जननी ज्वालामुखी मंदिर में पहुंचेगी इसी दिन से इस महायज्ञ की शुरुआत होगी और प्रतिदिन संगीतमय रामकथा का प्रवचन भी होगा।