15 वर्षीय अक्षत की निर्मम हत्या

0

पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। नगर पालिका के पार्षद अजय सोनी अपने परिजन एवं अन्य सहयोगी पार्षदों के साथ थाना में पहुंचकर सूचना दी कि उनका 15 वर्षीय बालक अक्षत सोनी जो कक्षा 9 में कान्वेंट स्कूल में पढ़ता था, शाम 4 बजे से पता नहीं चल रहा है। उसके पास रखा उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। संभावना है क कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसको लोभ लालच देकर अपहरण कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तत्काल टीमों का हुआ गठन
घटना अति संवेदनशील होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी हेड क्वार्टर को घटना के बारे मेें सूचित किया गया, जो घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिये। तत्काल थाना स्तर पर टीमें गठित कर अपह्त बालक की खोजबीन प्रारंभ की गई। प्रारंभिक पूछताछ पर यह सुराग हासिल हुआ कि अपह्त अक्षत सोनी रेलवे कालोनी में रहने वाले धनराज समुंद्रे एवं उसके एक अन्य साथी (ऋतिक लालपुरे) के साथ मोटर सायकल में देखा गया, जिसके सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य बताने वाले साक्ष्य प्राप्त हुए तत्परता से संदेही धनराज समुद्रे एवं ऋतिक लालपुरे की तलाश की गई। आरोपीगण अपने घर से फरार पाये गये। घटना किसी अनहोनी का संकेत दे रहे थे। मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर संदेही धनराज समुद्रे को उसके साथी अमन उर्फ लकी यादव निवासी दरभंगा चौक के साथ रेलवे कालोनी में धर दबोचा गया।
नदी किनारे झाडिय़ों में मिला शव
्रप्रारंभिक न नकुर के बाद शख्ती एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपीगण टूट गये। आरोपियों की निशानदेही पर कल्याणपुर सिंदुरी मार्ग जंगल में मुडऩा नदी संगम पर झाड़ किनारे नदी के पानी में आरोपियों द्वारा अपह्त अक्षत का शव बरामद कराया गया। शव के पास ही अपह्त के चप्पल मिले, जिनकी पहचान परिजनों द्वारा अपह्त की चप्पल के रूप में की गई।
लूट की थी योजना
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अपह्त अक्षत सोनी अपने अन्य साथियों के साथ रेलवे ग्राउण्ड में फुटबाल खेलने जाता था, आते-जाते उसकी पहचान धनराज समुद्रे से हो गई थी, अक्षत सोनी के गले में सोने की चैन एवं लाकेट देखकर उसके मन में यह लालच आया कि उक्त कीमती चैन किसी भी प्रकार से पार की जाये, इस बात की तीनों आरोपियों ने चैन लूटने की योजना बनाई।
गले पर किया वार
योजना के तहत आरोपी अमन उर्फ लकी यादव अपनी मोटर सायकल से पहले ही घटना स्थल के पास जंगल में पहुंच गया, फिर आरोपी धनराज एवं ऋतिक , ऋतिक के मोटर सायकल से अपह्त उसके घर के सामने से मोटर सायकल में शाम 4 बजे बैठाकर सिंदुरी जंगल की ओर ले गये, तीनों अरोपियों ने पहले नशा किया, फिर बातों में अक्षत को उलझाकर धनराज ने चाकू से अक्षत के गले में वार किया, जिससे वह एक ही बार में गिर गया, तब तीनों उसे पकड़कर नदी में डूबो कर मारना सुनिश्चित किया, बाद में पैरों से शव को घटना स्थल मुडऩा नदी में झाड़ के नीचे दबा दिये।
6 घंटे में खुलासा
पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 363, 364 क, 302, 201, 34 ताहि में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर सायकल तथा प्रयुक्त हथियार व अपह्त के चप्पल आदि बरामद की गई। आरोपियों की पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 6 घंटे में उक्त गंभीर एवं संवेदनशील प्रकरण का पुलिस ने खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed