बार्डस्ले कन्या स्कूल की 16 छात्राओं ने 10वीं बोर्ड में लहराया परचम, स्कूल और शहर को किया गौरवान्वित….देखे लिस्ट….

बार्डस्ले कन्या स्कूल की 16 छात्राओं ने 10वीं बोर्ड में लहराया परचम, स्कूल और शहर को किया गौरवान्वित….देखे लिस्ट…..
कटनी।। शहर के मिशन चौक स्थित बार्डस्ले कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की 10वीं एवं 12वीं कला संकाय की 16 छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल और नगर का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट अंकों से न सिर्फ शाला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, बल्कि पूरे जिले में भी बालिकाओं की प्रतिभा का डंका बजाया।
हाल ही में आए 10वीं के परीक्षा परिणामों के बाद जिले में छात्राओं ने बाजी मारी हैं। बार्डस्ले कन्या हिंदी माध्यम स्कूल में 16 होनहार छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही इन छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय मेहनत और लगन के साथ साथ अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया हैं। बार्डस्ले स्कूल की यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में कटनी की प्रगति को दर्शाती है।