19 साल के रौनक पर दर्ज है 11 अपराध,नकदी-मशरूके के साथ फिर गिरफ्तार

(शुभम तिवारी)
शहडोल। लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के बाद जांच के दौरान पकड़ा है पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और अपराधी के पूर्व रिकॉर्ड तथा वर्तमान में की गई चोरियों के संदर्भ में जानकारी मीडिया से साझा की आरोपी आदतन बदमाश बताया गया है और शहर के भीतर लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है पुलिस ने जो प्रेस नोट जारी किया उसके अनुसार थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 802/23 धारा- 457,380 ताहि., अपराध क्रमांक 799/23 धारा 457,380 ताहि., अपराध क्रमांक 806/23 धारा 457,380 ताहि., अपराध क्रमांक 808/23 धारा- 457,380,411 ताहि., अपराध क्रमांक 781/23 धारा 457,380 ताहि., अपराध क्रमांक 807/23 धारा- 457,380 ताहि. में चोरी गये मशरुका की पता तलाश की गयी,
जो आरोपी रौनक रजक उर्फ संतोष रजक पिता स्व. झरु रजक निवासी- नवलपुर एवं दो बाल अपचारी तथा एक चोरी के समान खरीदने वाले आरोपी कोमल प्रसाद रैकवार पिता मुन्ने लाल उम्र निवासी-पुरानी बस्ती निवासी शहडोल के कब्जे से चोरी गये अपराध क्रमांक 806/23 में चोरी गया मशरुका 07 मोबाइल 09 चार्जर कीमती 76500 रुपये एवं घटना में उपयुक्त मोटरसायकल 60000 रुपये की आरोपी एवं अपचारी बलकों से जप्त किया गया है। अपराध क्रमांक 799/23 झूलेलाल मंदिर में दान पेटी से चोरी की मशरुका 725 रुपये जप्त किया गया। अप.क्र. 805/23 मे चोरी गये मशरुका 500 रुपये जप्त किया गया है। अप.क्र. 802/23 में चोरी गये 4500 रुपये मशरुका जप्त किया गया है। अप.क्र. 808/23 में चोरी गये मशरुका राजश्री, सिगरेट कीमती 3080 रुपये का जप्त किया गया है। अप.क्र. 781/23 में चोरी गये मशरुका 2000 रुपये का जप्त किया गया है, अप.क्र. 807/23 में 04 नग मोबाइल कीमती 55487 रुपये का जप्त किया गया है इस तरह कुल चोरी गयी मशरुका से बरामदगी 196292 रुपये की गयी है। आरोपी रौनक रजक के विरुध्द पूर्व में चोरी एवं अन्य धारा के अपराधों को मिलाकर 11 पूर्व से कायम हैं। चोरी के अपराधों के पकड़ने में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले ,नगर पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरी. राघवेन्द्र तिवारी, उनि बिजेन्द्र मिश्रा, उनि उमाशंकर चतुर्वेदी, उनि अर्चना धुर्वे, सउनि रजनीश तिवारी, सउनि राकेश सिंह बागरी, सउनि प्रताप सिहं, सउनि सुरेश कुमार, सउनि कन्हैयालाल, प्र.आर. महेन्द्रपाल शुक्ला, प्र.आर.मायाराम अहिरवार, प्र.आर.सुनील शर्मा, म.प्र.आर. सोनी नामदेव, आर. शशि, आर. पप्पू, आर. रामराज लोधी की रही है।
