जुहली मोड़ पर महिला के पास से 2 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त, पुलिस पूछताछ में जुटी

जुहली मोड़ पर महिला के पास से 2 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त, पुलिस पूछताछ में जुटी
कटनी।। जिले के एन.के.जे. थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रही पुलिस की सक्रियता के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना एन.के.जे. पुलिस ने जुहली मोड़ पर एक महिला को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा, जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। आरोपी महिला की पहचान रेखा सिंह, निवासी जुहली, के रूप में की गई है।
एन.के.जे. थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, तभी जुहली मोड़ पर एक महिला संदिग्ध गतिविधियों के साथ खड़ी दिखाई दी। पुलिस दल को देखते ही महिला के व्यवहार में घबराहट देखी गई, जिससे उस पर संदेह हुआ। तत्पश्चात महिला की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास मौजूद एक पोटली से कुल 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया। बरामद गांजे की अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग 40,000 आंकी गई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी। मामले में एन.के.जे. पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि महिला यह मादक पदार्थ कहां से लाई थी और इसका वितरण किसे किया जाना था। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल महिला से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि महिला किसी गिरोह का हिस्सा हो सकती है, जो गांजे की तस्करी में संलिप्त है। मामले में आगामी दिनों में और भी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।