22 वाहनों से वसूला 11 हजार का जुर्माना

0

आटो चालकों को दी समझाईश

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह को नागरिकों के द्वारा आटो चालकों की मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने मंगलवार को शहर में दौडऩे वाले सभी आटो संचालकों को यातायात थाने बुलाकर यातायात नियमों के पालन करने और सफर करने वाले यात्रियों से सही व्यवहार करने की हिदायत दी। इस दौरान यातायात प्रभारी ने आटो चालकों को वर्दी पहनकर वाहन चलाने, ओव्हर लोड सवारी न बैठाने, परिवहन के दौरान वाहन के सभी दस्तावेज रखने और वाहन को तेज गति से न दौड़ाने की समझाईश दी गई।
11 हजार का जुर्माना
बिना वर्दी पहने आटो चला रहे 22 चालकों पर यातायात अमले ने चालानी कार्यवाही करते हुए 500-500 का जुर्माना वसूल किया गया, कुल 11 हजार रूपये का राजस्व वसूल करते हुए शासन के खजाने में जमा कराया गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात नियमों के पालन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को मोटरयान अधिनियम और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है, वहीं उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है, जल्द ही अभियान पूरे जिले भर में चलाया जायेगा।

गरीब चालक को दी वर्दी
चालानी कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा के सामने एक चालक आया, जिसने वर्दी नहीं पहनी थी, जब उसे रोककर प्रभारी ने पूछताछ की तो, उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और वर्दी खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं है। प्रभारी ने आटो चालक विशाल यादव की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक वर्दी खरीदकर उसे दी और निर्देशित किया कि भविष्य में जब भी वह आटो चलाए तो वर्दी पहनकर चलाये और यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखे, प्रभारी के द्वारा गरीब आटो चालक को मिली वर्दी मिलने के बाद चालक के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उसने पुलिस कप्तान सहित समस्त पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *