विधानसभा में 220 मतदान केंद्र, 31 सहायक मतदान केंद्र
30 सेक्टर में मतदान केंद्रों का किया गया है विभाजन
38 क्रिटिकल एवं 15 वल्नरेबल मतदान केंद्र क्षेत्रों में की जाएगी सघन निगरानी
अनूपपुर। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्र 22क-डोंगराटोला, 33क-सकरा, 60क-केल्होरी, 37क-धिरौल, 40क-चकेठी, 88क-ताराडाड़, मतदान केंद्र 83क एवं 84क अनूपपुर, मतदान केंद्र 70क एवं 71क सामतपुर, 96क-पिपरिया, 94क-कांसा, 68क-बरबसपुर, 107क-पसला, 168क-हरद, 169क-छोहरी, 123क-देवरी, मतदान केंद्र 146क, 152क एवं 155क पसान, 163क- जमुना, 179क-महुदा, 183क-अमगवाँ, 186क- क्योंटार, मतदान केंद्र 193क, 195क एवं 196क जैतहरी, मतदान केंद्र 200क एवं 201क सिवनी, 207क-पड़रिया तथा 218क-पपरौड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक मतदान केंद्र रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केंद्रों की संख्या पूर्ववत 220 ही रहेगी। इस प्रकार सहायक मतदान केंद्रों को मिलाकर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 251 रहेगी।
69 माइक्रो आब्जर्वर
मतदान केंद्रों को 30 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर अधिकारियों को व्यवस्थित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु दायित्व सौंपें गए हैं। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 38 क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं 15 वल्नरेबल मतदान केंद्र क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिन पर सघन निगरानी हेतु एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु 69 माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिस/अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है। 220 मतदान केंद्र एवं 31 सहायक मतदान केंद्र हेतु कुल संख्या का 130 प्रतिशत अर्थात कुल 1308 मतदान दल कर्मचारी (पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3) तैयार हैं।
आदर्श मतदान केंद्र तैयार
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के 5 मतदान केंद्र 54-चचाई, 71-क एवं 72 सामतपुर, 83- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर, 83क विवेकानंद हाल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर अनूपपुर पूर्ण रूप से महिला प्रबंधकीय रहेंगे। इसके साथ ही मतदान केंद्र 57- चचाई दिव्यांग मतदान दल द्वारा संचालित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के 20 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किए गए हैं। इनमे से 3 आदर्श मतदान केंद्र नपा अनूपपुर में, 9 आदर्श मतदान केंद्र जनपद जैतहरी में, 3 आदर्श मतदान केंद्र नपा जैतहरी में, 3 आदर्श मतदान केंद्र नपा पसान एवं 2 आदर्श मतदान केंद्र जनपद अनूपपुर में तैयार किए गए हैं।
पुलिस बल, सीएपीएफ एवं होमगार्ड के 818 जवान करेंगे सघन निगरानी
विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस बल, सीएपीएफ एवं होमगार्ड के 818 जवानो द्वारा सघन निगरानी की जाएगी। मतदान केंद्रों में निगरानी हेतु 481, पुलिस पैट्रोलिंग में 90, सेक्टर पुलिस मोबाइल में 60, एसएसटी/एफएसटी में 94, नाकों में 18, क्यूआरटी में 25, जोनल पुलिस मोबाइल में 50 पुलिस बल, सीएपीएफ एवं होमगार्ड द्वारा सघन निगरानी की जाएगी।