24 घंटे के अंदर पकड़ाए बैटरी चोर कोतमा पुलिस की कार्रवाई ।
सुरेश शर्मा-भालूमाडा। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा से चार ट्रैक्टर वाहनों के बैटरी चोरी करने वालों को कोतमा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर माल सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया कोतमा थाने में 7 जून को ग्राम सेमरा निवासी बृजेश सिंह पिता स्वर्गीय राजेश सिंह ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की उसके घर के सामने खड़े ट्रैक्टर वाहन से तथा गांव के ही तीन अन्य लोगों के ट्रैक्टर वाहन से रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी की गई है जिस पर थाना कोतमा में फरियादी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 206/20 धारा 379 ता.ही. का अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में कोतमा थाना प्रभारी चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल किए इस दौरान दिनांक 8 जून को 3 संदेहीओ जिसमें गणेश खटिक पिता रामप्रसाद खटिक निवासी सेमरा, पुत्तू लाल यादव पिता बुद्धसेन निवासी फुलकोना, कमलेश खटिक पिता रामलखन खटिक निवासी फुलकोना एवं एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना बताया साथ ही उनके बताए स्थान से 4 बैटरी को जप्त किया गया जप्त की गई बैटरियों की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार बताया गया है सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में स्वयं थाना प्रभारी आर के वैश्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे आरक्षक कृपाल सिंह आरक्षक सपन सिंह महिला आरक्षक पिंकी दुबे की सराहनीय भूमिका रही।