24 घंटे में मशरूके सहित पकड़ाये लाखों की चोरी के आरोपी 

0
Sambhu Yadav- 9826550631
शहडोल। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जेल तिराहे के समीप रहने वाले जायसवाल परिवार की बुटीक से बीती रात अज्ञात बदमाशों ने करीब 4 लाख रूपये के कपड़े पार कर दिये, फरियादी नीलम जायसवाल पिता स्व.भगवत जायसवाल द्वारा घटना की शिकायत 25 तारीख को दी गई, पीडि़त ने बताया कि वह रूपसी नामक बुटीक का संचालन करती है, बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा लहंगा, चुनरी, फ्राक, गाऊन, सलवार सूट एवं बच्चों के कपड़े चोरी कर लिये गये, कोतवाली पुलिस ने अपराध कायम करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी और मुख्यालय में हुई बड़ी चोरी की जानकारी पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को दी गई।
ये आये गिरफ्त में 
पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मातहतों की टीम बनाई और मामले की पतासाजी के लिए मुखबिरी तंत्र भी तेज कर दिया गया, 24 घंटे के अंदर ही कप्तान अनिल सिंह कुशवाह की प्रयास रंग लाये और पुलिस ने आबिद अली पिता स्व. अली उम्र 26 वर्ष निवासी पाण्डवनगर और अनिल चौधरी पिता भगवानदास चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड के पास शहडोल को न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया, बल्कि उनके कब्जे से चोरी किये गये लगभग कपड़े भी जब्त कर लिये।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिलीप सिंह, राकेश सिंह बागरी, संतोष कोल, मायाराम अहिरवार, गिरीश मिश्रा, हीरालाल, हयेन्द्र सह, महिला आरक्षक बसंता सिंह की प्रमुख भूमिका रही, पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को पुरूस्कृत करने की भी घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed