24 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या @ पूरी रात पुलिस संदेहीयों को रही तलाशती

0

कप्तान ने खुद संभाली कमान अलसुबह तक कोतवाली में डटे रहे

( शंभू यादव)
शहडोल। बीती रात करीब 10:30 बजे के आसपास शहडोल जिला मुख्यालय के मोहन राम तालाब परिसर के समीप वाहिद खान वल्द कबीर खान कबाड़ी उम्र 24 वर्षीय की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।
घटना की खबर जैसे ही पुलिस और अन्य लोगों को लगी वहां लोगों का मजमा लगने लगा, आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय हो गई मोहन राम तालाब के मुख्य द्वार के समीप जहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जाती रही है , उस क्षेत्र में युवक की हत्या की गई खबर है, इस घटना में चार युवकों पर पुलिस को संदेह है , जिसमें दीपक सराफ,शुभम बत्रा,मिंटू चोरिसिया,राजेश चौहान,सोनू चोरिसिया के खिलाफ अपराध कायम करने की खबर है, देर रात हुई इस घटना के बाद पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी भी हालातों का जायजा लेने कोतवाली पहुंचे कोतवाली सहित सोहागपुर और सिंहपुर सहित अन्य थानों की पुलिस को देर रात ही एलर्ट कर दिया गया था, चारों तरफ पुलिस के वाहन संदेशों को तलाशने के लिए निकल पड़े, चार संदिग्ध युवकों जिस के संदर्भ में पुलिस को जानकारी मिली है उनके घरों को घरों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है और उनसे पूछताछ के लिए परिजनों को बुलाया गया है, इस संदर्भ में अभी पुलिस ने किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है लेकिन भाई दूज के दिन हुई उक्त घटना ने पूरे शहर में हलचल मचा दी, अरसे बाद संभागीय मुख्यालय में इस तरह की हुई वारदात ने पुलिस के कान खड़े कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed